Monday, January 31, 2022
18 मई 2021 को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषित कर दी गई है.इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान के साथ खुलेंगे, कपाट खुलने की तारीख के साथ ही भगवान बद्री विशाल के अभिषेक में इस्तेमाल होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की तारीख 29 अप्रैल तय की गई है.बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त 16 फरवरी मंगलवार को बसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर स्थित टिहरी दरबार में आयोजित समारोह में निकाला गया.आपको बता दें कि गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर 2020 को बंद हुए थे.बद्रीनाथ सहित चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर और नवंबर महीने में छह महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं और फिर अगले साल अप्रैल-मई में चारों धामों के कपाट खुलते हैं.

Tags: , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG