Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने किसानों को बांटे 61 लाख के चेक
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बीरोंखाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 48 किसानों को 61 लाख रुपए के चेक वितरित किए..कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 25 हजार किसानों को तीन लाख और किसान समूहों को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिए जाने की पहल की गई है…उत्तराखंड सरकार की इस पहल के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कृषि को बढ़ावा मिलेगा…सतपाल महाराज ने उत्तराखंड सरकार को किसान हितैषी बताया…कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भरोसा जताया कि जितने भी किसानों को भी ऋण मिला है वह निश्चित रूप से उसका सदुपयोग करेंगे….चेक वितरण कार्यक्रम के बाद सतपाल महाराज ने जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत के क्षेत्र भ्रमण और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का भी अनुरोध किया.

Tags: , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG