Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: चौबट्टाखाल को सतपाल महाराज ने दी करोड़ों की सौगात
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड का तूफानी दौरा कर रहे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी.सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल स्थित जयहरीखाल विकासखंड में कोटा मल्ला से कोटा तल्ला,  कंडिया,  कुलासू,  रीठाखाल मोटर मार्ग पर 70 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल और PMGSYE के तहत बनने वाले वड्डा चौड़ पार्ट-1 और पार्ट-2 मोटर मार्ग का शिलान्यास किया.चौबट्टाखाल में जनता को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि मोटर पुल के बनने से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.सतपाल महाराज ने कहा कि पहले पौड़ी से रिखणीखाल, लैंसडाउन होते हुए जाना पड़ता था..लेकिन इस पुल के निर्माण के पश्चात दूरी कम होने से सभी को बड़ी आसानी हो जाएगी.कुमाऊं दौरे के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल पहुंचे पर्यटन मंत्री महाराज ने सतपुली में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि संचय हेतु भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक पैसे देने का भी अनुरोध किया.सतपाल महाराज ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनने और मौके पर ही अधिकारियों को आदेश देकर समस्याओं का समाधान भी करवाया.कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि विकास के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG