Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: चमोली जलप्रलय में अबतक 58 शव मिले,147 लोग लापता
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है,जबकि 147 लोग लापता हैं.इस घटना के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. टनल से मलबा और कीचड़ हटाए जाने का काम लगातार चल रहा है..कुछ लोगों के अब भी टनल में फंसे होने की आशंका है लेकिन इऩके बचने की उम्मीद अब लगभग खत्म हो चुकी है…आपको बता दें कि चमोली के रैणी इलाके में ग्लेशियर टूटने के बाद आये सैलाब से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है..कई गांवों से संपर्क टूटने के बाद आईटीबीपी ने वहां राहत कैंप लगाए हैं और लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG