मशहूर गीतकार संतोष आनंद को 5 लाख मदद देने वाली गायिका नेहा कक्कड़ फिर से सुर्खियों में हैं.नेहा कक्कड़ ने इस बार उत्तराखंड के चमोली में जल प्रलय के बाद लापता हुए एक मजदूर के परिवार को 3 लाख रुपये की मदद की है.वहीं इस रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में हिस्सा ले रहे चंपावत जिले के पवनदीप राजन ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आपदा से प्रभावित मजदूर परिवारों की मदद के लिए गुहार लगाई है.इंडियन आइडल-12 का यह शो इस सप्ताह के अंत में प्रासारित होगा.दरअसल नेहा कक्कड़ को यह पता चला कि उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने सभी से चमोली के रैणी गांव में आए जलप्रलय से पीड़ित परिवारों की मदद का आग्रह किया है तो नेहा कक्कड़ ने बिना किसी देरी के लापता मजदूर के परिवार को तीन लाख रुपए मदद की घोषणा कर दी. नेहा ने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि इस आपदा में हम उन लोगों की मदद करें.आपको बात दे कि गायिका नेहा कक्कड़ रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में बतौर जज नजर आ रही हैं.नेहा कक्कड़ अपनी आवाज के साथ ही दरियादिली के लिए भी जानी जाती हैं.