Monday, January 31, 2022
Covid Vaccination : 1 मार्च से बुज़ुर्ग फ्री में और पैसे देकर कोई भी लगवा सकता है कोरोना का टीका
ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ संग्राम का तीसरा फेज़ 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इसके लिए गहलोत सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। तीसरे फेज़ में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री टीका लगेगा साथ ही 20 तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों 45 से 59 साल तक की उम्र वाले लोगों का भी वैक्सिनेशन बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। एक जनवरी 2022 को निर्धारित उम्र पूरी करने वाले व्यक्ति तीसरे चरण में टीकाकरण के लिए पात्र होंगे।

प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा टीकाकरण
राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए तैयारियों का जायज़ा तो लिया ही, तमाम ज़िलों के डीएम, एसपी और सीएमएचओ को निर्देश भी दिए। अब सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वैक्सिनेशन सेंटर्स पर सभी व्यवस्थाओं की सुचारू मॉनिटरिंग करें और साथ ही जिन लोगों को पहली डोज लग गई है उन्हें दूसरी डोज नियत समय पर लगना सुनिश्चित करें।

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सिनेशन
कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दो चरणों में अबतक राजस्थान में हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स के वेक्सीनेशन पर फोकस किया गया था, जिसके तहत अब तक लगभग 8 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि ‘अब तक सभी टीके सरकार की ओर से निःशुल्क लगाए गए हैं। तीसरे चरण में प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया जाएगा, जहां सशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। सरकारी चिकित्सालयों में पहले की तरह ही निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे।’

दूसरी डोज़ भी लगेगी फ्री
आर्य ने बताया कि ‘पहले दो चरणों में विभाग द्वारा हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स की लिस्ट लेकर पोर्टल पर डालना और उन्हें सूचित करने का काम किया गया था। अब तीसरे चरण में वैक्सिनेशन करवाने के लिए व्यक्ति को स्वयं पोर्टल ‘कोविन 2’ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदनकर्ता वैक्सिनेशन का स्थान और समय भी उपलब्ध सूची के अनुसार खुद कर सकेगा। एक मार्च से यह सुविधा मिल सकेगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘जिन व्यक्तियों को पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क ही लगाई जाएगी। जो प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत तथा सीजीएचएस से जुड़े हैं तथा निर्धारित मापदण्ड पूरा करेंगे उन्हें ही टीकाकरण के लिए अधिकृत किया जाएगा।’

कोविन सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन ज़रूरी
मुख्य सचिव ने बताया कि ‘कोविड-19 टीकाकरण के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाये गये कोविन सॉफ्टवेयर में हर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है। नई गाइड लाइन के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए टीकाकरण साइट पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध होगा, जिसके लिए लाभार्थी को फोटो युक्त परिचय पत्र और आधार कार्ड लाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत लाभार्थी खुद के स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।’

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG