कोरोना की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा है, ऐसे में सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर उछाल देखा जा सकता है. बाजार में अस्थिरता की वजह से सोने की कीमत में इजाफा हो सकता है इस हफ्ते सोना 1,527 रुपए महंगा होकर 46,446 रुपए पर पहुंच गया है। शुरुआती हफ्ते की बात करें तो कीमत 44,919 रुपए पर थी और धीरे-धीरे ये कीमत बढ़ रही है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह इसी हफ्ते 63,737 प्रति किलो से बढ़कर 66,930 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है. मतलब सीधे 3 हजार का इज़ाफा हो गया है.
वहीं कोरोना की वजह से सोने की कीमत पर असर देखा जा रहा है. वैसे ही सोने की कीमत में काफी इजाफा हो रहा था लेकिन एक बार फिर और इजाफा होने के संकेत नजर आ रहे हैं. सोना 2,256 रुपए मंहगा हो गया है. अगर 1 अप्रैल की बात करें तो सोने की कीमत 44,190 रुपए प्रति दस ग्राम थी.
बाजार में अस्थिरता कारण
देश में कोरोना का कहर चरम पर है. जिसकी वजह से शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. इस वजह से निवेशक सोने का रुख कर कर रहे हैं. अस्थिरता और बाज़ार में उथल-पुथल की वजह से अब निवेशक भी सोने में इनवेस्ट कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 1,744 डॉलर प्रति औंस पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत आसमान छू रही है. सोने की कीमत 1,744.20 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है. वहीं वायदा भाव की बात करें तो 10 अप्रैल तक 1,744 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार रहा था.
सोने,चांदी में खरीदारी का सही समय
कोरोना को लेकर उथल पुथल है और खरमास भी खत्म हो रहा है जिससे शादी और अच्छे दिन भी शुरू हो रहे हैं. ऐसे में इस वक्त आप सोने-चांदी में निवेश कर काफी लाभ उठा सकते हैं क्योंकि जानकारों का कहना है कि जून तक सोने और चांदी के दाम में और इजाफा हो सकता है. ऐसे में सोना आने वाले टाइम में यानी 1-2 महीनों में 47 से 48 हजार तक पहुंच सकता है. हालांकि पिछले साल तो अंत तक यो भी देखा गया थी कि सोना 55000 के पार पहुंच गया था, तो वहीं जानकार ये भी बताते हैं कि इस बार भी कोरोना की वजह से सोने के दाम में जून तक काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है. ऐसे में ये वक्त है कि आप अभी सोने-चांदी की खरीददारी या उसमें निवेश कर सकते हैं.