बाड़मेर (Barmer) ज़िले में कल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई ओमाराम नाम के युवक की मौत (Omaram death) की निष्पक्ष जांच (Fair interrogation) की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है। पीड़ित परिजनों के घावों पर मरहम लगाने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानि RLP के संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अपील की है। बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए बाड़मेर पुलिस से मांग की है कि वो पीड़ित परिजनों की पूरी सुनवाई करें। ताकि उन्हें इंसाफ मिलने में देरी न हो।
.@RajGovOfficial@PoliceRajasthan
को बाड़मेर जिले के उक्त प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेकर न्यायोचित कार्यवाही करने की जरूरत है,मृतक के परिजनों की बात को पूरा सुनकर निष्पक्ष जांच करवाने की जरूरत है ताकि न्याय मिल सके !@Barmer_Police @RLPINDIAorg pic.twitter.com/IZNOKDefel— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 8, 2021
आपको बता दें कि बाड़मेर के सिणधरी थाना (Sindhari) क्षेत्र में कल ओमाराम नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों (Death in suspicious circumstances) में मौत हो गई थी। लोगों ने पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए प्रोटेस्ट किया था। इतना ही नहीं, मृतक के परिजनों ने कल शव उठाने से भी ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि जबतक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा, तबतक वो शव नहीं उठने देंगे। लोगों की पुलिस (Sindhari police) से अपील थी कि मामले की जांच में सुस्ती छोड़कर पुलिस जल्द से जल्द केस का खुलासा करे। पुलिस अफसरों ने भी आश्वासन दिया था कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब परिजनों की आशा के मुताबिक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने बाड़मेर-जालोर हाईवे (Barmer-Jalore Highway) जाम कर दिया। लोगों ने मौके पर ही पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मौके की नज़ाकत को देखते हुए प्रशासनिक हलके ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
दरअसल रविवार को ओमाराम नाम के शख्स की डंपर से गिरने से मौत हो गई थी। परिजनों ने मौत पर सवाल उठाते हुए इसके पीछे प्राकृतिक कारण होने से इनकार कर दिया था। परिजनों ने ओमाराम की मौत का कारण हादसा मानने को खारिज तो किया ही था, साथ ही उसकी हत्या की आशंका जताई थी। ओमाराम के परिजनो ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करवाया था। ये लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं की आवाज़ को RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी बुलंद किया है।