उत्तराखंड की दो बेटियों के नाम मंगल ग्रह पर अंकित हो गए हैं, ये दोनों बहने हैं हल्द्वानी शहर की रहने वाली शिवानी और हिमानी मिश्रा.शिवानी एमबीपीजी कॉलेज से भौतिक विज्ञान में शोध कर रही हैं और हिमानी महिला महाविद्यालय में एमएससी भौतिक विज्ञान की छात्रा हैं.आपको बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मिशन मंगल जुलाई 2020 में लॉन्च किया था इसी के तहत मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशने के लिए नासा ने 19 फरवरी 2021 को एक यान मंगल ग्रह पर भेजा था जो पहुंच गया है.
अंतरिक्ष में रुचि रखने वाले लोगों से नासा ने नाम मांगे थे, जिस पर लोगों ने अपने नाम भेजे.उन्हें ऑनलाइन बोर्डिंग पास दिए गए.सभी नामों को एक सिलिकॉन वेफर माइक्रोचिप पर उकेरा गया है. यह चिप हमेशा के लिए मंगल ग्रह पर रहेगी.
आपको बता दें कि जुलाई 2014 में शिवानी मिश्रा की एक तस्वीर नासा ने अपनी वेबसाइट पर लगाई थी उस समय दुनियाभर में नासा की तरफ से विश्व पृथ्वी दिवस पर अभियान चलाया गया था.नासा ने शिवानी द्वारा भेजी गई हिम्मतपुर तल्ला की तस्वीर को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था. आपको बता दें कि शिवानी मिश्रा के पिता डॉ. संतोष मिश्रा एमबी कॉलेज में हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर हैं.