Monday, January 31, 2022
हरीश रावत को रणजीत रावत ने दी घर पर रहने की सलाह
ख़बर शेयर करें

किसी ने ठीक ही कहा है सियासत में कोई भी दोस्त नहीं और कोई दुश्मन नहीं.समय के हिसाब से नेता अपने को बदलते रहते हैं.इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस में भी ऐसे ही कुछ देखने को मिल रहा है.कभी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सबसे खास रहे पूर्व विधायक रणजीत रावत के बीच में तलवारें खिचीं हुई हैं.रणजीत रावत ने अब हरीश रावत को घर बैठने की सलाह दे डाली है.रणजीत रावत का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ ही हरीश रावत का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है इसलिए उऩ्हे अब घर पर रहकर आराम करने की जरूरत है.आपको बता दें कि जब हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे उस समय रणजीत रावत की तूती बोलती थी.लेकिन अब दोनों के बीच खटपट हो गई है और दोनों एक दूसरे के सियासी दुश्मन बन बैठे हैं.सूत्र बताते हैं कि हरीश रावत का साथ छोड़कर रणजीत रावत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के करीब पहुंच गए हैं.हरीश और रणजीत रावत के रिश्तों में दरार साल 2017 के विधानसभा चुनाव से शुरू हुई और यूथ कांग्रेस के चुनाव के बाद यह दरार खाई में बदल गई.2022 विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पिछले दिनों पार्टी का चेहरा घोषित करने की मांग सोशल मीडिया में उठाकर पार्टी में भूचाल ला दिया है.इसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस के अंदर गुटबाजी चरम पर दिख रही है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG