Monday, January 31, 2022
मिनी मेवाड़ फाउंडेशन में संगठन मंत्री बने धौलान के पंकज ठाकुर
ख़बर शेयर करें

हापुड़ की संस्था मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन में पंकज ठाकुर को संगठन मंत्री बनाया गया है,मिनी मेवाड़ फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया ने पंकज ठाकुर को उऩके संगठन मंत्री बनाए जाने का पत्र सौंपा दिया है,आपको बता दें कि पंकज ठाकुर के नेक कामों को देखते हुए उन्हे मिनी मेवाड़ फाउंडेशन का संगठन मंत्री बनाया गया है.संस्था के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया ने पंकज ठाकुर को धौलान के अधिक से अधिक गांवों में 7 लोगों की समाजसेवी टीम बनाने के निर्देश दिए हैं.वहीं नई जिम्मेदारी पाकर पंकज ठाकुर आत्मविश्वास से भरे दिखे उनका कहना है कि उऩको मिनी मेवाड़ संस्था ने जो जिम्मेदारी दी है उसमें वो पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे,पंकज के संगठन मंत्री बनने पर मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के संस्थापक केपी सिंह ने भी उऩ्हें बधाई दी है.

Tags: , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG