Monday, January 31, 2022
पश्चिम बंगाल में सतपाल महाराज की चुनावी जनसभा में जुटी भारी भीड़
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पश्चिम बंगाल में तूफानी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है..सतपाल महाराज ने आज बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जनता से समर्थन मांगा..सतपाल महाराज की चुनावी रैलियों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जमा हुई.

सतपाल महाराज ने जनता को समझाया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो कई योजनाओं का तोहफा मिलेगा.सतपाल महाराज ने कहा कि बागडोगरा के हवाई अड्डे को अपग्रेड कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया जाएगा.साथ-साथ राजवंशी कल्चरल टूरिज्म सर्किट और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए आईटी पार्क भी स्थापित किया जाएगा.

सतपाल महाराज ने आज उत्तर बंगाल में खरसांग सीट से वी.पी. बजगई, दार्जिलिंग सीट से लेरज लिम्बा, कलीपोंग सीट से शुभ प्रधान, नक्सलबाड़ी सीट से आनंदमय वर्मन और सिलीगुड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी शंकर घोष के लिए वोट मांगा और मतदाताओं से चाय बागान में कमल खिलाने की अपील की.सतपाल महाराज ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाई जायेगी…हर घर में 2024 तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG