‘इंडियन आइडल 2020′ के सीजन-12 में उत्तराखंड के दो लालों ने सबको झूमने पर मजूबर कर दिया,जी हां मौका था मशहूर गायक जुबिन नौटियाल और पवनदीप राजन की जुगलबंदी का दोनों ने ‘इंडियन आइडल 2020′ के मंच से एक साथ प्रस्तुति देकर अपनी सुरीली आवाज से सबका मन मोह लिया..आपको बता दें कि‘इंडियन आइडल के मंच पर मशहूर गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन की मां को लेकर पहुंचे थे ये पवनदीप के लिए सरप्राइज गिफ्ट था..आप भी आऩंद लीजिए दोनों की सुरीली आवाज का.