Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND : पवनदीप राजन ‘इंडियन आइडल 2020′ के मंच पर मां से लिपटकर रोए,पूरा वीडियो देखिए
ख़बर शेयर करें

इंडियन आइडल 2020′ के सीजन-12 में उत्तराखंड के पवनदीप राजन इन दिनों धूम मचा रहे हैं.पवनदीप राजन शो में उस वक्त भावुक हो उठे जब उनकी मां उनसे मिलने चंपावत से इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचीं,उत्तराखंड के रहने वाले मशहूर गायक जुबिन नौटियाल पवनदीप की मां को लेकर इंडियन आइडल शो के मंच पर पहुंचे,पवनदीप इंडियन आइडल के मंच पर मां को देखकर भावुक हो गए और उनसे लिपटकर रोने लगे.

इंडियन आइडल के मंच पर पवनदीप राजन की मां ऩे उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि पवन दीप पहले उऩका बेटा था.लेकिन इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचकर वह पूरे उत्तराखंड का बेटा हो गया है.आपको बता दें कि पवनदीप राजन की सुरीली आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है.देशभर से पवनदीप को समर्थन मिल रहा है.इंडियन आइडल- 2020 शो के जजों से लेकर बॉलिवुड के सिंगर्स भी पवनदीप के दीवाने हो गए हैं.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भी पवनदीप राजन के गायन की तारीफ कर चुके हैं

आपको बता दें कि  पवनदीप राजन मूल रूप से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के रहने वाले हैं.पवनदीप को संगीत विरासत में मिला है.उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया,दादा स्वर्गीय रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे.

 

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG