New Delhi: राजस्थान में तीन विधानसभा क्षेत्रों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में उपचुनाव की तारीखें जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही हैं। वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। उन्हीं के समर्थन में RLP चीफ हनुमान बेनीवाल लगातार चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।
सुजानगढ़ सीट पर RLP के प्रत्याशी सीताराम नायक के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने चुनाव प्रचार किया और जनता से सीताराम नायक को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल किसान आंदोलन के पहले तक केंद्र में बीजेपी की NDA सरकार को समर्थन दे रहे थे, लेकिन कृषि कानूनों पर केंद्र से मतभेद होने के बाद बेनीवाल ने केंद्र सरकार को समर्थन से हाथ खींच लिया था।
हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी को टाटा तो कहा ही, अब उपचुनाव में अपना प्रत्याशी भी उतार दिया है और लगातार तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए वो धुंआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने सोमवार यानि 5 अप्रैल को भी सुजानगढ़ सीट से RLP के प्रत्याशी सीताराम नायक के समर्थन में कई सभाएं की। इस दौरान बेनीवाल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में इलाके के लोग उमड़ पड़े।
कल्याणसर, ज्याक और नोडिया में जनसंपर्क के दौरान जहां जहां भी हनुमान बेनीवाल पहुंचे, उन्हें सुनने और उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। करजेड़ा, गेडाप और भासिणा में भी हनुमान बेनीवाल ने जनसभाएं की और कांग्रेस की राज्य सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कृषि कानूनों पर कंद्र सरकार पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप तो लगाया ही, किसानों की बदहाली के लिए कांग्रेस को भी कसूरवार ठहराया।
आज सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से RLP के लोकप्रिय उम्मीदवार श्री सीताराम नायक के समर्थन में जन सम्पर्क सभा की तश्वीरें @ कल्याणसर, ज्याक, नोडिया (सुजानगढ़)#TeamRLP pic.twitter.com/1QTUzCnZ5F
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 5, 2021
दिनभर जनसंपर्कों में जुटे रहने के बाद हनुमान बेनीवाल ने शाम के वक्त सुजानगढ़ विधानसभा सीट के ग्राम गुंदूसर और ऊंटालड़ में जनसंपर्क किया। इस दौरान अपने बीच पहुंचे हनुमान बेनीवाल का स्वागत करने के लिए समर्थकों ने उन्हें शानदार तरीके से सजाए गए घोड़े पर बैठा दिया। हनुमान बेनीवाल ने भी लोगों का आग्रह स्वीकार करते हुए घोड़े की सवारी की। उन्होंने इलाके का विकास करने के लिए RLP के उम्मीदवार सीताराम नायक को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता से अपील भी की।
आज सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से RLP के लोकप्रिय उम्मीदवार श्री सीताराम नायक के समर्थन में जन सम्पर्क सभा की तश्वीरें @ ग्राम गुंदूसर, ऊंटालड़ (सुजानगढ़)#TeamRLP pic.twitter.com/A65eOQ5sgM
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 5, 2021
इसके बाद हनुमान बेनीवाल रात्रि विश्राम के लिए लौटे। उन्होंने कल भी सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने धुंआंधार चुनाव प्रचार जारी रहने का ऐलान कर दिया है। ट्विटर के ज़रिए उन्होंने अपने समर्थकों से कल करीब 20 गांवों में मुलाकात करने का कार्यक्रम साझा किया है। जिसके मुताबिक हनुमान बेनीवाल सुबह 9:30 बजे डूंगरास से अपना पहला जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगे, जो रात पौने आठ बजे कानूता पर सभा के बाद समाप्त होगा।
कल 06 अप्रेल,2021 मंगलवार को भी सुजानगढ़ विधानसभा के दौरे पर रहूंगा जहां @RLPINDIAorg से विधानसभा उप चुनाव में उम्मीदवार श्री सीताराम नायक के समर्थन में निम्नानुसार जन -संपर्क का कार्यक्रम रहेगा – pic.twitter.com/UDs0B84gYE
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 5, 2021
विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल करने के लिए हनुमान बेनीवाल तीनों विधासभा क्षेत्रों में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि इस दौरान वो खुद बीजेपी के निशाने पर हैं, बीजेपी उनकी पार्टी RLP को कांग्रेस की ‘बी-टीम’ कह रही है।