Monday, January 31, 2022
RAJASTHAN: बीजेपी में गुटबाज़ी पर जेपी नड्डा सख्त, राजस्थान फतेह के लिए दिया ये मंत्र
ख़बर शेयर करें

राजस्थान पहुंचे बीजेपी के अध्यक्ष की नज़र प्रदेश में तीसरी बार भी बीजेपी को सत्ता में लाने की है. उन्होंने अपनी मंशा साफ भी कर दी. पार्टी में गुटबाज़ी सिर न उठान पाए, इसके लिए भी नड्डा ने साफ कर दिया कि पार्टी में एकला चलो रे हरगिज़ नहीं चलेगा.

जेपी नड्डा का राजस्थान दौरा उस वक्त हो रहा है जब बीजेपी में गुटबाज़ी की ख़बरें सियासी गलियारों की सुर्खियां बन रही हैं. एक तरफ तो वसुंधरा राजे का टैंपल रन चल रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता उनके प्रोग्राम्स से कन्नी काटे हुए हैं. बीजेपी हाईकमान भी इस पूरे सिनेरियो से अनजान नहीं हैं. उन्होंने जयपुर में प्रोग्राम के दौरान साफ कर दिया कि पार्टी में एकला चलो से काम नहीं चलेगा। सबको साथ लेकर चलना होगा।

नड्डा ने बीजेपी का कैडर बेस मजबूत करने की प्राथमिकता जताई और बूथ, पन्ना प्रमुख और मंडल तीनों लेवल्स को मजबूत करने का टारगेट दिया है। उन्होंने मंत्र दिया कि हमें पोस्टमैन नहीं बनना, कार्यकर्ता बनना है. नड्डा ने लगे हाथ प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि महिलाओं पर क्राइम के मामले पर राजस्थान नंबर एक या दो पर पहुंच गया है. दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. महिलाएं महफूज़ नहीं हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG