Monday, January 31, 2022
RAJASTHAN: किसानों गरीबों के नेता हनुमान बेनीवाल का जन्मदिन आज,बधाईयों का तांता
ख़बर शेयर करें

नागौर से लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानि RLP के संयोजक हनुमान बेनीवाल का आज जन्मदिन है। हनुमान बेनीवाल ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपने घर पर कोई तामझाम वाली पार्टी तो नहीं की, अलबत्ता उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचने वाली जनता से ज़रूर मुलाकात की।

अपनी फायरब्रांड छवि और किसानों, गरीबों और मज़लूमों के लिए हमेशा आवाज़ उठाने के लिए प्रसिद्ध हनुमान बेनीवाल को बधाई देने के लिए इलाके की आम जनता बड़ी संख्या में पहुंची। बेनीवाल ने उन सब लोगों से मुलाकात की और उनकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद स्वीकार किया।

बेनीवाल को बधाइयां देने के लिए सोशल मीडिया पर भी तमाम खास-ओ-आम लोगों के बधाई संदेश आए। केंद्रीय दुग्ध एवं पशुधन मंत्री डॉ संजीव बाल्यान ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा नागौर से साथी सांसद भाई जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ । ईश्वर आपको स्वस्थ और प्रसन्न रखें ।


—————
ओलंपिक मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने भी हनुमान बेनीवाल को ट्वीट करके उन्हें शुभकामनाएं दीं। विजेंदर सिंह ने लिखा भाई साहब को जन्म दिन कि बहुत बहुत बधाई।

हालांकि बेनीवाल की पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार से अलग रास्ता पकड़ लिया है, लेकिन राजस्थान सरकार में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भी ट्वीट करके उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा जन्मदिन की शुभकामनाएं @hanumanbeniwal मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।


—————-
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी अपने साथ हनुमान बेनीवाल की खींची पुरानी फोटो ट्वीट करते हुए बेनीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है। रालोपा सुप्रीमो, नागौर सांसद एवं मेरे छोटे भाई श्री @hanumanbeniwal जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभेच्छाएं। आप जनसेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहें


—————

Tags: , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG