Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सृष्टि गोस्वामी बनीं उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री
ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया.देहरादून पहुंचकर बाल विधानसभा में सृष्टि ने सीएम का पदभार ग्रहण किया. एक दिन की CM बनने के बाद सभी MLA और अधिकारियों ने सृष्टि को शुभकामनाएं दीं,बाल विधानसभा में विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बनीं सृष्टि गोस्वामी के सामने अपने-अपने विभाग की समीक्षा रिपोर्ट पेश की.इस कार्यक्रम में बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे.उत्तराखंड सरकार की ओर से सृष्टि को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने की इस पहल का मक़सद महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता फ़ैलाना है.आपको बता दें कि 19 साल की सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और रुड़की के BSM पीजी कॉलेज से BSc एग्रीकल्चर कर रही हैं.सृष्टि को इससे पहले 2018 में हुई बाल विधानसभा में कानून निर्माता चुना गया था.सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी की गांव में दुकान है और मां सुधा आंगनबाड़ी वर्कर हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG