देश में रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से जहां आम जनता परेशान है.वहीं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने चौंकाने वाला बयान दिया है.तीरथ सिंह रावत का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से गरीब लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है,पैसे वाले लोग ही गाड़ियां रखते हैं अमीरों पर ही इसका प्रभाव पड़ा है.
श्रीनगर गढ़वाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों को सस्ता राशन दे रही है.आटा, दाल-चावल की कीमत स्थिर है.विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए महंगाई के नाम पर झूठ फैला रहा है, तीरथ सिंह ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक हैं.इसलिए देश में भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं