Monday, January 31, 2022
समाजवादी आवास योजना के सेक्टर-122 में बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी,देखिए वीडियो
ख़बर शेयर करें

ये तस्वीरें हैं नोएडा उत्तर प्रदेश के सेक्टर-122 में स्थित समाजवादी आवास योजना की. जो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जल संरक्षण मुहिम को मुंह चिढ़ा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि बूंद-बूंद पानी सहेजना बचत के रुपयों के बराबर है जो गाढ़े समय में काम आएगा, लेकिन शायद यह बात नोएडा ऑथरिटी और जल विभाग के अफसरों को समझ नहीं आ रही है…

तभी तो समाजवादी आवास योजना के सेक्टर-122 में हर रोज टूटी पाइप लाइनों से हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है.सुबह और शाम को पानी की सप्लाई शुरू होते ही समाजवादी आवास योजना की सोसाइटी में सड़कों पर पानी की नदियां बहनें लग जाती हैं..लेकिन शिकायत के बाद भी नोएडा ऑथरिटी और जल संस्थान के अफसर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.

आपको बता दें कि जब से समाजवादी आवास योजना सेक्टर-122 का निर्माण हुआ है तब से ये लगातार विवादों में है.एलॉटी लगातार घटिया निर्माण का आरोप लगाते रहे हैं..गलत तरीके से खुले में बनाई गई पाइप लाइन भी इसी घटिया निर्माण का हिस्सा है जो सोसाइटी के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है..गाड़ियों से दबकर ये पाइप लाइन टूट रही है और हजारों लीटर पानी रोजाना सड़कों और गलियों में बह रहा है.गड्ढो में पानी जमा होने से गंदगी फैल रही है और मच्छर पनप रहे हैं.

नोएडा ऑथरिटी और जल संस्थान में अंधरेगर्दी का आलम ये है कि लगातार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अफसर इस और ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं जिसका खामियाजा सोसाइटी में रहने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है.

Tags: , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG