Monday, January 31, 2022
सतपाल महाराज और अमृता रावत ने हरिद्वार में स्थापित की धर्म ध्वजा,देखिए वीडियो और भव्य तस्वीरें
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की ओर से आज प्रेमनगर आश्रम में पवित्र धर्म ध्वजा की स्थापना की गई.इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत ने वैदिक रीति-रिवाज से कलश पूजन किया उसके बाद बद्रीनाथ जी, हनुमान जी की पवित्र धर्म ध्वजा की स्थापना की गई…इस मौके पर प्रेमनगर आश्रम में बड़ी संख्या में संत-महात्मा और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे.

इस भव्य आयोजन में शामिल महिलाओं ने मंगलगीत और देवस्तुति गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.आपको बता दें कि इस धर्म ध्वजा की स्थापना महाकुम्भ-2021 में देवडोलियों के हरिद्वार स्नान से पहले की गई है.इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से सरकार उत्तराखंड की देव संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है.सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि वह इस आयोजन को उसी प्रकार से करे, जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में कुल्लू दशहरे के आयोजन पर रघुनाथ जी के दर्शन करने के लिए सभी देव-देवता उपस्थित होते हैं.सतपाल महाराज ने कहा कि कुंभ में देव डोलियों के स्नान कार्यक्रम का प्रसारण सेटेलाइट के जरिए होना चाहिए.जिससे संतों का राष्ट्रहित और विश्व कल्याण का संदेश दुनिया में पहुंच सके.

धर्म ध्वजा की स्थापना कार्यक्रम में हरि चेतनानंद महाराज ने सतपाल महाराज और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को साधुवाद देते हुए कहा कि कुंभ के आयोजन पर लगी पाबंदियों को हटाकर कैबिनेट ने धर्म के हित में निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से संत महात्मा काफी खुश हैं.वहीं महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरि जी महाराज ने कहा कि देव डोलियों का कुंभ के आयोजन पर स्नान एक दुर्लभ अवसर है..इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए.

हम अपने दर्शकों को बता दें कि 24 अप्रैल को सभी देव-डोलियां ऋषिकेश में एकत्र होंगीं और नगर भ्रमण के बाद 25 अप्रैल को हरिद्वार में स्नान करेंगी.देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के इस आयोजन में महंत विष्णु दास जी महाराज, IG कुम्भ मेला संजय गुंज्याल सहित कई संत-महात्मा और उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे.

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG