Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज बोले-मोबाइल फिल्म सिटी ऑन व्हील्स होनी चाहिए
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में जोधा फिल्म्स दिल्ली के बैनर तले बनाये गये गढ़वाली धारावाहिक “’भागीरथ प्रयास” का प्रोमो रिलीज किया.आपको बता दें कि इस गढ़वाली धारावाहिक का प्रसारण डीडी उत्तराखंड से होगा..31 जनवरी 2021 से हर रविवार तेरह सप्ताह तक रात 8 बजे इस धारावाहिक को दिखाया जा रहा है.गढ़वाली धारावाहिक “भागीरथ प्रयास” के प्रोमो रिलीज के मौके पर सतपाल महाराज ने निर्माता-निदेशक और कलाकारों को बधाई दी और कहा कि धारावाहिक में पहाड़ की प्रमुख समस्या पलायन को जिस खूबसूरती से दिखाया गया है वह युवाओं को फिर से अपनी जन्मभूमि से जुड़ने को प्रोत्साहित करेगा.सतपाल महाराज ने सुझाव दिया कि नैन सिंह रावत, कर्णावती, तीलू-रौतेली ऐसे तमाम विषयों पर फिल्म और सीरियल बनने चाहिए.उत्तराखण्ड में मोबाइल फिल्म सिटी ऑन व्हील्स होनी चाहिए.इसके लिए प्रयास होना चाहिए.सतपाल महाराज ने कहा कि स्थानीय विषयों पर बनने वाले धारावाहिकों को भी सब्सिडी देने का भी प्रयास किया जाएगा.आपको बता दें कि गढ़वाली धारावाहिक “भागीरथ प्रयास” मूल रूप से पहाड़ से पलायन रोकने की पटकथा पर आधारित है.जिसकी कहानी दो दोस्त गंगा व भागीरथ के बीच की है.भागीरथ अपने रिटायर्ड अफसर दोस्त गंगा से मिलने दिल्ली जाता है. वहां उसकी हालत देखकर गांव चलने के लिए कहता है.गंगा दोस्त की बात मानकर अपने गांव वापस आ जाता है.गांव आकर वहां के विकास के बारे में सोचता है, तभी उनकी पोती आराध्या भी गांव आ जाती है और वहां अपने दोस्त सूरज को देखकर चौंक जाती है. दोनों पढ़े लिखे नौजवान अपने गांव व क्षेत्र के विकास करने का बीड़ा उठाते हैं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागू करने का प्रयास करते हैं और स्वऱोजगार योजनाओं पर काम करने के लिए नौजवानों को प्रेरित करते हैं.इस धारावाहिक के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG