उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगाने के साथ ही हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी पंचायतों को प्राधिकरण से मुक्त रखने की वकालत की है.पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक पत्र सौंपा है जिसमें हरिद्वार में स्लाटर हाउस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई है.सतपाल महाराज का कहना है कि धार्मिक आस्था के केंद्र हरिद्वार में स्लाटर हाउस के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है.
हरिद्वार के भाजपा विधायकों ने भी मुख्यमंत्री से हरिद्वार के स्लाटर हाउस तुरंत बंद करने की मांग रखी है.
वहीं गैरसैंण में सतपाल महाराज ने आज कई विधायकों से मुलाकात भी की,देखिए कुछ तस्वीरें