सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का भव्य स्वागत हुआ..आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत विधानसभा वार कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत चौबट्टाखाल पहुंचे थे…बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का ढ़ोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया और जगह-जगह बंशीधर को फूल-मालाओं से लाद दिया…इस दौरान स्थानीय विधायक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे…..बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का स्वागत करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होने प्रदेश अध्यक्ष के सुझावों पर सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के फोन जरूर उठायें, यदि वह व्यस्तता के चलते फोन नहीं उठ पायें तो बैक कॉल अवश्य करें
वहीं कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बंशीधर भगत ने उन्हें मिशन 2022 के लिए अभी से तैयार रहने के लिए कहा.कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश ने देश में चल रही कई विकास योजनाओं की चर्चा की..बंशीधर भगत ने उत्तराखंड में बन रही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बताया और कहा कि यह रेल लाइन उत्तराखंड के पर्यटन विकास में बहुत अहम साबित होगी…बंशीधर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बन रहा है.
चौबट्टाखाल में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, वन पंचायत उपाध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे