Monday, January 31, 2022
सतपाल महाराज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र-कहा-न हमें रूकना है, न हमें थकना है,बस आगे बढ़ना है
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जिले के प्रभारी सतपाल महाराज ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गौचर मंडल की कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया.इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ प्रदेश में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन और ऑल वेदर रोड जैसे एतिहासिक कार्यों के बारे में गांव-गांव में लोगों का बताना चाहिए.सतपाल महाराज ने कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार है कार्यकर्ताओं की बातें सुनी जा रही हैं उनके काम हो रहे हैं. इसलिए जो भी आपस में गिले-सिकवे हों उन्हें भूलाकर सबको मिलजुलकर काम करना है.सतपाल महाराज ने मिशन-2022 के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया कि ‘न हमें रूकना है, न हमें थकना है, हमें हमेशा आगे बढ़ना है’.सतपाल महाराज ने मण्डल कार्यसमिति होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ मौके पर ही उसका निस्तारण करवाया.लोक निर्माण, सिंचाई सहित अनेक विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सभी से सरकार की योजनाओं को समय से पूरा करने का भी आदेश दिया.सतपाल महाराज ने बदरीनाथ रोड, धोलतीर, नगरासू के समीप मलबा आ जाने से बंद राजमार्ग का निरीक्षण किया और अफसरों को जल्द से जल्द मार्ग खोलने के निर्देश.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG