Monday, January 31, 2022
सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में पेयजल और सड़कों के लिए अफसरों के साथ की बड़ी बैठक
ख़बर शेयर करें

देहरादून में आज उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में पड़ने वाले मोटर मार्गों और पेयजल योजनाओं की अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक की और समस्याओं के तुरंत निराकरण के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए..चौबट्टाखाल विधानसभा में प्रस्तावित गुज्जरखंड पंपिंग पेयजल योजना, बरसुंड देवता पंपिंग योजना, वेदीखाल जोगीमणि पंपिंग योजना और भूमियाडांडा पंपिंग पेयजल योजनाओं पर अधिकारियों को जल्दी कार्रवाई करने के निर्देश महाराज ने दिए हैं…सतपाल महाराज ने अफसरों को साफ-साफ कह दिया है कि ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए..सतपाल महाराज ने जूनीसेरा पंपिंग पेयजल योजना में कार्यरत ऑपरेटरों को 11 माह से मानदेय नहीं मिलने के मामले को भी बेहद गंभीरता से लिया है और अफसरों को ऑपरेटरों का जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं..सतपाल महाराज ने PWD के अफसरों को भी क्षेत्र में खराब सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए हैं.सतपाल महाराज की इस बैठक में प्रभारी सचिव पेयजल डॉक्टर आर. राजेश कुमार, प्रमुख अभियंता PWD हरी ओम शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG