Monday, January 31, 2022
सतपाल महाराज ने की ऊधमसिंहनगर जिले की समीक्षा बैठक,कोराना मरीजों के बेहतर इलाज के आदेश
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पर्यटन और ऊधमसिंहनगर जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने आज कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए वर्चुअल माध्यम से अफसरों के साथ बैठक की.सतपाल महाराज ने अफसरों को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु बेड, ऑक्सीजन, ICU, वेंटीलेटर, दवाईयों की व्यवस्था की समीक्षा की.सतपाल महाराज ने अफसरों और कर्मचारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने को कहा.सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार हर परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी और SSP को आदेश दिया है कि ऊधमसिंहनगर जिले में ऑक्सीजन, दवाइयां, राशन किसी भी प्रकार की कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाये.सतपाल महाराज ने सीएमओ को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना समेत दूसरे कई अफसर वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG