देहरादून में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में तीरथ सिंह रावत को शपथ दिलाई. तीरथ सिंह रावत RSS की पृष्ठिभूमि से जुड़े नेता माने जाते हैं,तीरथ छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे.तीरथ सिंह संघ से जुड़े दायित्व निभाते हुए बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में आए.CM बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी की मैं मुख्यमंत्री बन जाउंगा. तीरथ सिंह ने बीजेपी आलकमान का आभार जताया है और कहा कि मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.
तीरथ ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही है.उत्तराखंड में खेती और पर्यटन को आगे बढ़ाना तीरथ की प्राथमिकता में है.तीरथ के लिए 10 महीने का कार्यकाल चुनौतियों भरा रहने वाला है.पहले उन्हे खुद विधानसभा का चुनाव जीतना होगा फिर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट जीतना भी उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. गुड गवर्नेंस और अफसरशाही पर लगाम लगाना भी तीरथ सिंह के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है.