Monday, January 31, 2022
UP: मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के संस्थापक केपी सिंह ने दी होली की बधाई
ख़बर शेयर करें

मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन ग्राम नंदपुर धौलाना के संस्थापक केपी सिंह ने रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की सभी को बहुत-बहुत बधाई दी है और कहा है कि होली का त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए…के पी सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव का माहौल है इसलिए होली के जश्न को बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं…के पी सिंह ने पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से अपील की है कि देश सेवा के लिए एकजुट होकर काम करें और समाज को जोड़ने वाले मैत्री और सौहार्द के बंधन को मजबूत बनाने का प्रयास करें..के पी सिंह का कहना है कि रंगों का त्योहार होली परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना में खुशियां मनाने का समय है.होलिका दहन का प्रकाश बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

आपको बता दें कि के पी सिंह का मिनी मेवाड़ चैरिटबल फाउंडेशन समाज की भलाई के लिए कई अच्छे काम कर रहा है.फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर, फ्री नेत्र शिविर,गरीबों को कंबल वितरण और महाराणा प्रताप की जयंती पर मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का काम मिनी मेवाड़ फाउंडेशन चैरिटबल फाउंडेशन करता है..मिनी मेवाड़ चैरिटबल फाउंडेशन ने नोएडा में यमुना सफाई के लिए भी एक बड़ा अभियान चलाया हुआ है..गरीब कन्याओं की शादी के लिए भी यह संस्था मदद करती है.

Tags: , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG