हरिद्वार में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों- कांगड़ी गांव, गाजीवाली का स्थलीय निरीक्षण किया..इस मौके पर राज्य मंत्री स्वामी यतीस्वरानन्द भी उनके साथ थे..निरीक्षण के दौरान सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सबसे पहले कांगड़ी गांव के निकट के गंगा तटों को देखा, जहां से गंगा नदी के पानी के बहाव से गांव को नुकसान पहुंच सकता है। इस पर उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गंगा के बहाव को डायवर्ट करने के लिये पूर्व में दिये गये निर्देश पर अमल न किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक कार्य प्रारम्भ क्यों नहीं किया.इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कल से ही गंगा के बहाव के डायवर्जन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा..
सतपाल महाराज ने अफसरों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिये कि वे कार्य में तेजी लायें या कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें..सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान सतपाल महाराज के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता, सिंचाई विभाग के एसई डी0के0 सिंह सहित कई अफसर मौजूद रहे.