सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को मतगणना कराई जाएगी,
आपको बता दें कि विधानसभा के उपचुनाव के लिए 23 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी.30 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि.31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.3 अप्रैल को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है.आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद हो रहा है.
सुरेंद्र सिंह जीना की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई थी.सुरेंद्र सिंह जीना बीजेपी के युवा अनुभवी चेहरा थे और तीन बार के विधायक थे.सल्ट विधानसभा सीट अल्मोड़ा जिले में पड़ती है.जनवरी 2021 की मतदाता सूची के अनुसार सल्ट सल्ट उपचुनाव में कुल 95 हजार से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे. जिसमें 48 हजार 682 पुरुष और 46 हजार 559 महिला मतदाता हैं