उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा फैसला किया है. बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. मुख्य सचिव ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि इन कार्यक्रमों को विधानसभावार मनाया जाना था. जिसमें सरकार के मंत्री और दूसरे लोग चार साल की उपलब्धि जनता के सामने रखते.
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार अपने चार साल पूरे होने के कार्यक्रम में पहले ही लगभग 17 करोड़ से अधिक की धनराशि प्रचार-प्रसार में खर्च कर चुकी है.18 मार्च को उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं.