महंगाई की मार झेल रही जनता को आंचल डेयरी ने भी झटका दिया है.आंचल डेयरी ने अपने दूध और दूध से बने उत्पादों की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ा दी है.बढ़ी हुई कीमत 9 अप्रैल से लागू होगी. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. स्टैंडर्ड दूध 45 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 47 रुपए प्रति लीटर हो गया है. जबकि, पनीर की कीमत 325 रुपये किलो से बढ़कर अब 350 रुपए प्रति किलो हो गई है. वहीं आंचल घी के दाम 470 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 500 रुपये प्रति किलो हो गया है और मक्खन 210 रुपए से बढ़कर 220 रुपए प्रति किलो हो गया है.बाल मिठाई 350 रुपए Kg से बढ़कर 380 Kg हो गई है. दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती महंगाई, बढ़ते डीजल और बिजली के दाम के अलावा मजदूरी में बढ़ोतरी होने के चलते सहकारी संघ ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है.बढ़े हुए दाम 9 अप्रैल से लागू होंगे.
Related Article
No Related Article