ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का छठा दिन बेहद खास और यादगार रहा.महोत्सव में छठे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शामिल हुए.महाराज के साथ उनकी पत्नी और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत भी मौजूद रहीं.अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि ऋषिकेश में योग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संगम ने योगनगरी के माहौल में चार चांद लगा दिया है.
योग महोत्सव में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एक बड़ा खुलासा भी किया.सतपाल महाराज ने कहा कि जब उन्हें कोरोना हुआ था तब योग के जरिए जल्दी ठीक होने में मदद मिली. पर्यटन मंत्री ने सभी से योग को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया.आपको बता दें कि आज रविवार को योग महोत्सव का सातवां और अंतिम दिन है.ऋषिकेश में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव योग और अध्यात्म से जुड़े लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है.इस भव्य महोत्सव का मकसद प्राचीन योग पद्धति को नजदीक से जानने-समझने का मौका देना है.
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट ऋषिकेश में आयोजित होने वाले इस योग फेस्टिवल में देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचने वाले योग साधक,योग गुरुओं से एक से बढ़कर एक योग की क्रियाएं सीखते हैं,इस योग महोत्सव में उत्तराखण्ड हाट भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.
जहां से लोग योग संबंधी जरूरतों के लिए सामान खरीद रहे हैं, साथ ही हाट में गढ़वाल और कुमाऊं के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चख रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव को खास और यादगार बनाने के लिए छठे दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर योग साधकों और योग गुरुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई.