Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: बीजेपी के दिग्गज नेता बची सिंह रावत का कोरोना से निधन
ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत का निधन हो गया है.बच्ची सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव थे.जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था जहां आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं बच्ची सिंह रावत की मौत के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है.आपको बता दें कि उत्तराखंड में रविवार को 24 घंटे के अंदर 2 हजार 630 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.वहीं, आज प्रदेश में 12 मरीजों की मौत हुई, जबकि 708 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.वहीं उत्तराखंड सक्रिय मरीजों की संख्या भी 17 हजार 293 हो गई है…आज आए मामलों में सबसे अधिक देहरादून जिले में 1281 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 572, नैनीताल में 186, ऊधमसिंह नगर में 161, पौड़ी में 133, टिहरी में 129, रुद्रप्रयाग में 18, पिथौरागढ़ में 14, उत्तरकाशी में 25, अल्मोड़ा में 20, चमोली में 61 , बागेश्वर में 15 और चंपावत में 15 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 86 पहुंच गई है..


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG