Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: चौबट्टाखाल में सतपाल महाराज ने जाना जनता का दर्द,करोड़ों की योजनाओं का तोहफा भी दिया
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल की जनता को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी..सतपाल महाराज ने 9 लाख 27 हजार की लागत से सुकई के तहत पाइप लाइन के विस्तारीकरण की योजना का शिलान्यास किया इसके साथ-साथ 4 करोड़ 30 लाख से अधिक की लागत से जिवई-विरगडा मोटर मार्ग के डामरीकरण का लोकार्पण किया..स्यूंसी-आमकुलाउ मोटर मार्ग की 1 करोड़ 20 लाख 36 हजार की लागत से होने वाले द्वितीय चरण का शिलान्यास किया. इसके अलावा लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने 5 करोड़ 48 लाख से अधिक की धनराशि से निर्मित मैठाणा घाट बवांसा-रसिया महादेव मोटर मार्ग और कोठिला में विधायक निधि से किये गये कार्यों का लोकार्पण भी किया..

सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग और PMGSY के अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के समय अधिग्रहित की गई लोगों की भूमि के सालों से लंबित मुआवजों के शीघ्र भुगतान के निर्देश भी दिए..सतपाल महाराज ने अधिकारियों को शासनादेश के तहत कार्य करने और जनता की भावनाओं का भी ध्यान रखने को कहा.सतपाल महाराज ने बीरोंखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं और पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन पर्यटक आवास गृह का भी निरीक्षण किया.जनता को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेजी से विकास कार्य करवाने का काम कर रही है…महामारी के कारण कुछ परेशानियां रही हैं लेकिन अब हालात सुधर गए हैं..सतपाल महाराज के साथ उनके बेटे सुयश रावत, बीरोंखाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष यशपाल गोर्ला, ब्लॉक प्रमुख राजेश कण्डारी और सिंचाई, लघु सिंचाई, PMGSY और लोक निर्माण के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG