Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: चौबट्टाखाल में सतपाल महाराज ने PMGSY के अधिकारी की लगाई क्लास,जनता को दिया 7 करोड़ की योजनाओं का तोहफा
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल को 7 करोड़ 30 लाख से अधिक योजनाओं की सौगात दी..सतपाल महाराज ने 62 लाख से अधिक की लागत से बनने वाले 1 किमी लम्बे खुलेऊ-पिपल, कुमराड़ी-सालकोट मोटर मार्ग का शिलान्यास किया..महाराज ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 किमी लम्बे पाटीसैंण-तछवाड़-एकेश्वर मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया..इस काम में 3 करोड़ 6 लाख से अधिक पैसा खर्च होगी…इस मौके पर उपस्थित PMGSY के अफसर को सतपाल महाराज ने सख्त लहजे में कहा कि वह स्कवर खुलवाने के साथ-साथ सभी गड्डों की शीघ्र मरम्मत का काम पूरे करें..सतपाल महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अनावासीय भवन और लघु सिंचाई विभाग की चैक डैम पैंछारी का भी लोकार्पण किया.

कार्यक्रम के दौरान सतपाल महाराज ने महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरति की और विधायक निधि से आंगनवाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर भी दिया..स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है..कोरोना महामारी के कारण कुछ परेशानियां रही हैं लेकिन अब हालात सुधरे रहे हैं..सतपाल महाराज ने इसौटी गांव में 5 लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित बहुउद्देश्य पंचायत भवन का लोकार्पण किया और सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना और कुछ का मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर निदान करवाया.

Tags: , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG