Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: CM तीरथ रावत ने अफसरों के कसे पेंच,जनता से जुड़े काम को प्राथमिकता बताया
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही तीरथ सिंह रावत ने अफसरों के पेंच कसने शुरू कर दिए हैं,CM तीरथ सिंह ने देहरादून सचिवालय में अफसरों के साथ बैठक की और साफ-साफ कह दिया कि अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद बना रहना चाहिए.जनता से जुड़े कामों को प्राथमिकता दी जाए.जिनसे जरूरतमंद लोगों को इसका सीधा लाभ मिले. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं.सीएम ने अफसरों से कहा कि जनता की सरकार जनता के द्वार की परिकल्पना साकार होनी चाहिए.मुख्यमंत्री ने अफसरों को साफ कह दिया है कि गर्मियों के सीजन में लोगों को पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

शिक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 6 महीने में सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं है.सीएम ने कहा कि आने वाले समय में वनों में लगने वाली आग को रोकने के लिए भी कुशल प्रबंधन होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन में लोगों पर हुए मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के भी आदेश दिए हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG