Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: CM तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से की ताबड़तोड़ मुलाकात,कई योजनाओं पर हुई चर्चा
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं,मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के पहले दिन ताबड़तोड़ मंत्रियों से मुलाकात की और उत्तराखंड के विकास के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की. सीएम तीरथ सिंह रावत ने सबसे पहले राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात की और उत्तराखंड के कई मुद्दों पर बात की.राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री से जल्द ही उत्तराखंड आने की बात कही.आपको बता दें कि पहले राष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा रद्द हो गया था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी CM ने मुलाकात की और उत्तराखंड में आपदा से निपटने के लिए जरूरी फंड मांगा.

मुख्यमंत्री ने केंन्द्रीय वस्त्र एवं महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात करके उन्हे वात्सल्य योजना के बारे में बताया.उत्तराखंड की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बात की.

खेल मंत्री किरण रिजुजू से भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की और उत्तराखंड में खेलों के विस्तार को लेकर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ने किरण रिजुजू से पिथौरागढ़, धारचूला जैसी जगहों में खेल गतिविधियों को बढ़ाने पर भी बात की.मुख्यमंत्री केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले और कई मुद्दों पर चर्चा की.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG