उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी डॉ. रश्मि त्यागी ने आज अपने देहरादून स्थित आवास पर प्रकृति का आभार प्रकट करने वाला फूलदेई का त्योहार मनाया. इस मौके पर बच्चों ने फूलदेई के गीत और मंगल गीत गाये. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वसंत ऋतु का यह पावन पर्व हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाए ऐसी ईश्वर से मंगल कामना करता हूं.
आपको बता दें कि फूलदेई का त्योहार उत्तराखंड के लिए विशेष पारंपरिक महत्व रखता है.चैत की संक्रांति से शुरू होकर इस पूरे महीने घरों की देहरी पर फूल डालने की परंरपरा है.गढवाल में इसे फूल संग्राद और कुमाऊं में फूलदेई पर्व कहा जाता है.फूलदेई के मौके पर फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार, भर भकार जैसे लोकगीत सुनाई देते हैं