भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस देहरादून के भाजपा प्रदेश कार्यालय में मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम Dushyant Kumar Gautam और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक Madan Kaushik भी उपस्थित रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज उगेगा, कमल खिलेगा.आज छोटे से छोटे गांव में भी भाजपा के जनप्रतिनिधि हैं और हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पहले देश, फिर पार्टी और फिर कार्यकर्ता हैं, इसे अपने मन में संजोकर हमें देश की रक्षा और समाज को साथ लेकर चलने के लिए आगे बढ़ना है.