Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ISBT बस अड्डे का औचक निरीक्षण,बस स्टेशन की व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के आदेश
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक देहरादून ISBT पहुंच गए. यहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने ISBT पर कई खामियां देखीं. जिनको लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिये.मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एक हफ्ते में सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हुईं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीएम धामी ने वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से भी कहा कि अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं होती हैं, तो वो तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ऑफिस को अवगत कराएं.आपको बता दें पुष्कर सिंह धामी लगातार कभी दून अस्पताल, कभी आरटीओ तो कभी सचिवालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह कहीं भी कभी भी पहुंचकर निरीक्षण कर सकते हैं. इसलिए तमाम सरकारी दफ्तर अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें.

Tags: , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG