उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज राजधानी देहरादून में जनता दरबार लगाया.सीएण आवास के जनता दर्शन हॉल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फरियादियों की फरियाद सुनी और उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.जनता दरबार में लोग सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, आर्थिक सहायता, समाज कल्याण से संबधित पेंशन जैसी अनेकों जन समस्याओं को लेकर पहुंचे थे जिनका सीएम ने मौके पर ही समाधान करने के साथ ही अन्य के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है.
CM ने कहा कि मैं देवभूमि की प्यारी जनता को यह भरोसा दिलाता हूं कि उनकी समस्याओं की समय-समय पर नियमित रूप से सुनवाई की जायेगी और उन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से पूरा फीडबैक लिया जायेगा.

