Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: डोईवाला में पुल गिरने की घटना की सीएम पुष्कर धामी ने दिए जांच के आदेश, 7 दिन के अंदर कमेटी सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
ख़बर शेयर करें

देहरादून के डोईवाला में स्थित रानी पोखरी पुल देखते ही देखते अचानक जमींदोज़ हो गया..पुल का एक हिस्सा बीच से टूट कर पानी में समा गया, गनीमत ये रही हादसे में कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन ये हादसा हुआ कैसै..कुछ लोगों का मानना है कि, ये पुल 1964 में बना था, और पुल के नीचे की मिट्टी पानी के बहाव में बह गई, तो हम आपको बता दें कि, ये पुल तो पानी में ही बना था.पुल भला कोई हवा में तो बनता नहीं कि पुल के नीचे की मिट्टी जस की तस रहे… हालांकि सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी हादसे पर एक्शन में आ गए… और उन्होंने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दे दिए… ये पुल राजधानी देहरादून के डोइवाला और ऋषिकेश को जोड़ता था..उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज ने भी मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है… उन्होंने बताया कि, लोक निर्माण विभाग के HOD को भी मौके पर भेजा गया है…भला किसी राज्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए और विपक्ष खामोशी से बैठा रहे ऐसा तो नहीं हो सकता, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि, राज्य में कई पुल ध्वस्त होते जा रहे हैं… और सरकार का इसपर कोई नियंत्रण नहीं है. हादसे के बाद प्रशासन की नींद खुली देहरादून से हरिद्वार को जोड़ने वाले पुल के नीचे सफाई शुरू हो गई है…अब मामले में तो जांच की जा रही है, और उम्मीद है कि, कार्रवाई भी की जाएगी..लेकिन राज्य में कई ऐसे पुल हैं जो हादसे को न्योता देते दिख रहे हैं….

Tags: , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG