विश्व प्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्री के कपाट आज सुबह निर्धारित मुहूर्त पर सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर विधि-विधान और धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोल दिए गए.कोरोना महामारी के कारण कपाट खुलते समय केवल तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.कपाट खुलने के मौके पर पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा भेंट स्वरूप भेजी गई 1101-1101 रुपये की धनराशि के साथ हुई.आज से तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में गंगोत्री मंदिर में नियमित रूप से मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे.
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान करते हुए चारधाम के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जा रही है…ताकि लोग घर पर बैठकर वचुअल रूप से चारधाम के दर्शन कर सकें.आपको बता देंकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है.
वहीं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेरी मां गंगा से प्रार्थना है कि कोरोना महामारी से सभी को सुरक्षित रखने के लिए अपना आशीर्वाद बनाए रखें.मानव जाति को जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले.हमारा देश और प्रदेश फिर से प्रगति की राह पर अग्रसर हो सके.आपको बता दें कि यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खुल गए हैं.केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे खुलेंगे.जबकि 18 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जायेंगे.