पहाड़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोविड केयर अस्पतालों में इलाज की सुविधा का सच जानने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को गढ़वाल मंडल का दौरा किया.CM ने गोपेश्वर जिला अस्पताल और पीजी कॉलेज में कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री सबसे पहले गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचे और यहां स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से जिले में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली…इसके बाद मुख्यमंत्री टीकाकरण केंद्र भी गए.यहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की.मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे.
चमोली के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी जनपद का भी दौरा किया और श्रीनगर में कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए गढ़वाल जनपद में तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर और बिड़ला परिसर श्रीनगर में स्थापित 18 से 44 साल के लोगों के लिए बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण भी किया.मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
सीएम ने सीसीटीवी के जरिए सभी वार्डों में भर्ती कोरोना मरीजों का हालचाल भी जाना साथ ही कोविड कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी से प्रतिदिन आने वाली फोन कॉल की जानकारी लेते हुए, कोविड वार्ड में भर्ती रोगियों की डेटा सुरक्षित रखने तथा कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिफ्ट वाइज कर्मचारियों की तैनाती बनाये रखने के निर्देश दिए.

