Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: घटिया डामरीकरण पर सतपाल महाराज के गुस्से का शिकार हुआ PMGSY का इंजीनियर
ख़बर शेयर करें

सतपाल महाराज ने सड़क के घटिया डामरीकरण पर अधिशासी अभियंता बीडी जोशी की फोन पर जमकर क्लास ली…सतपाल महाराज ने अधिशासी अभियंता बीडी जोशी को साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि जल्द से जल्द सन्यों से झंगरबौ रोड पर डामरीकरण का कार्य सही से करा दें,नहीं तो कार्रवाई के तैयार रहे.यह आखिरी चेतावनी है.आपको बता दें कि सतपाल महाराज के पास गांववालों ने वीडियो भेजकर इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत की थी और बताया था कि बन रही सड़क पर घास उग आई है फिर क्या था कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का पारा चढ़ गया और सतपाल महाराज ने अफसर को फोन पर जमकर हड़काया.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG