Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: हरदा की CM तीरथ को संभलकर बोलने की नसीहत, कहा-मोदी भक्ति में संस्कृति का अवमूल्यन नहीं करें
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब हरीश रावत के निशाने पर आ गए हैं,हरदा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को संभलकर बोलने की नसीहत दी है.हरीश रावत ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर कटाक्ष किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान राम से की थी.हरीश रावत ने ट्वीट करके लिखा है कि


 
प्रधानमंत्री जी को ˈग्‍लैमराइज़्‌ करना स्वभाविक है और यदि भाजपा के मुख्यमंत्री जिनकी नई-नई नौकरी लगी है, वो प्रशंसा में कुछ कदम आगे बढ़ जाएं वो भी सम्य हो सकता है, लेकिन आप किसी मानव की भगवान राम, कृष्ण जी से यदि तुलना करेंगे, यह कहेंगे कि जैसे उनकी पूजा होती है वैसी श्री मोदी जी की पूजा होगी, तो कम से कम मैं समझता हूं कोई मुख्यमंत्री, वो भी देवभूमि के मुख्यमंत्री जी यदि भगवान श्री राम और कृष्ण, हमारे आराध्य देवताओं का अवमूल्यन करे और उनकी केवल मानव मात्र,  वो मानव विशिष्ट मानव भी हो सकता है, उनसे तुलना करें, समकक्षता जाहिर करें, तो इसको पचाना बहुत कठिन है। तीरथ_सिंह जी ने नया-नया काम संभाला है, इसलिए मैं उनको ये गुंजाइश देता हूं कि वो जरा संभलकर के बयान दिया करें, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के गरिमा के लायक हो, वो केवल मोदी भक्त हैं यह अच्छी बात है लेकिन मोदी भक्ति में उनको हमारी संस्कृति, हमारी देव तुल्य व्यक्तित्व आदि का अवमूल्यन नहीं करना चाहिये. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने रविवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की थी और कहा था कि आने वाले समय में लोग मोदी की पूजा करेंगे.

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG