Monday, January 31, 2022
UTTARAKHAND: हरिद्वार में 32 लाख लोगों ने लगाई डुबकी,CM ने भी लिया संतों का आशीर्वाद
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और पुण्य की कामना की. इस दौरान कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही. वहीं कुंभ मेले में साधु-संतों और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हेलिकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश कराई.

पहला शाही स्नान के सकुशल संपन्न होने पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें कि 11 मार्च को हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर पहला शाही स्नान संपन्न हुआ.जिसमें कई अखाड़ों ने पेशवाई निकालते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. वहीं इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई का स्वागत किया और नागा संन्यासियों को फूल-मालाओं से लाद दिया.

मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और साधु-संतों से आशीर्वाद लिया.मुख्यमंत्री ने कहा की साधु-संतों की हर मांग उत्तराखंड सरकार पूरी करेगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने ऐलान किया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में कुंभ में आने के लिए कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता खत्म कर दी जाएगी और श्रद्धालु बिना किसी प्रतिबंध के गंगा स्नान कर सकेंगे.

Tags: , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG