हरिद्वार में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हरकी पैड़ी पर श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा महापूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मां गंगा का महापूजन कर कुंभ-2021 के सफलतापूर्वक संपन्न होने और राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की.मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुंभ का आयोजन करने के लिए उत्तराखंड सरकार संकल्पित है.
गंगा महापूजन के दौरान हरिद्वार के तीन संस्कृत महाविद्यालयों से आए 151 आचार्यों ने चारों ओर से मंत्रोच्चार और शंखनाद किया. मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल और जिलाधिकारी हरिद्वार सी.रविशंकर मौजूद रहे.